Jharkhand News: धनबाद जिले के झरिया थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। बिहार के युवक प्रेम यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। देर शाम जैसे ही इलाके में गोलियों की आवाज गूंजी तो पूरे माहौल में डर का साया छा गया। लोग सहम गए और सड़क पर अफरा तफरी मच गई।
मृतक की पहचान और पृष्ठभूमि
मारे गए युवक की पहचान बिहार के सारण जिला अंतर्गत मकेर थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी प्रेम यादव के रूप में हुई। वह पिछले एक माह से झरिया में रह रहा था। वह कोयला ट्रांसपोर्टिंग के व्यवसाय से जुड़ा था। उसके पास 16 चक्का ट्रक था जिसका उपयोग कोयले की ढुलाई में किया जाता था। बताया गया कि प्रेम इन दिनों अपने काम को लेकर काफी व्यस्त था और क्षेत्र में कुछ समय से सक्रिय रूप से सेट हो रहा था।

कतरास मोड़ पर दनादन फायरिंग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना दोपहर के बाद हुई जब इलाके में भीड़ रहती है। प्रेम यादव पैदल सड़क पार कर रहा था तभी बाइक पर सवार दो अपराधी तेज रफ्तार से आए और बिना किसी बातचीत या विवाद के उस पर नजदीक से गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। गोलियां इतनी नजदीक से चलाई गईं कि लोगों के होश उड़ गए। प्रेम मौके पर ही गिर पड़ा और खून से लथपथ हो गया।
पुलिस की कार्रवाई और शुरुआती जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस मृतक के मोबाइल कॉल डिटेल्स. व्यवसाय और निजी रिश्तों की भी जांच कर रही है। अभी तक किसी धमकी या विवाद की जानकारी पुलिस के पास नहीं है।
इलाके में दहशत और आश्वासन
इस हत्या ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इतनी भीड़ वाले क्षेत्र में शाम के समय इस तरह की वारदात पुलिस की नाकामी को दिखाती है। डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम ने कहा कि जांच कई एंगल से चल रही है। पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर अपराधियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है और जल्द हत्याकांड का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।

