Jharkhand News: आत्मनिर्भर भारत अभियान को और मजबूती देने तथा स्थानीय MSME उद्योगों को रक्षा क्षेत्र से जोड़ने के उद्देश्य से MSME डिफेंस कॉन्क्लेव-2026 का आयोजन 16 और 17 जनवरी 2026 को आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर में किया जाएगा। यह जानकारी आज सिंहभूम चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में चैंबर के अध्यक्ष मानव केडिया ने दी। उन्होंने बताया कि यह कॉन्क्लेव सिंहभूम चेम्बर ऑफ कॉमर्स, आदित्यपुर स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (ASIA) और भारत चेम्बर ऑफ कॉमर्स (नोडल एजेंसी) के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया जा रहा है। इसके अलावा, लघु उद्योग भारती, BEML और अन्य व्यापारिक संस्थाएं भी इस आयोजन में सहयोग दे रही हैं।
इस अवसर पर ASIA के अध्यक्ष इंदर अग्रवाल ने कहा कि इस कॉन्क्लेव का मुख्य उद्देश्य आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के MSMEs को रक्षा क्षेत्र में अवसर प्रदान करना है। देश भर में लगभग 17,000 MSMEs रक्षा क्षेत्र में सक्रिय हैं, लेकिन जमशेदपुर और आसपास के क्षेत्रों में इस क्षेत्र में उनकी भागीदारी बहुत सीमित है। इस आयोजन से स्थानीय उद्यमियों को रक्षा क्षेत्र में किन-किन प्रकार के उत्पाद बनाए जा सकते हैं, इसकी स्पष्ट समझ मिलेगी। उन्होंने बताया कि जो स्थानीय उद्योग ऑटोमोबाइल और रेलवे क्षेत्र में कार्यरत हैं, वे अब रक्षा क्षेत्र में भी नए अवसर देखेंगे। इससे कोल्हान और झारखंड के MSMEs को व्यापक लाभ होगा।
भारत चेम्बर ऑफ कॉमर्स के महासचिव केका शर्मा ने कहा कि रक्षा मंत्रालय वर्षों से निजी क्षेत्र को MSMEs को बढ़ावा देने के लिए संलग्न कर रहा है। पश्चिम बंगाल, राजस्थान, ओडिशा, बिहार और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में भी ऐसे आयोजन सफलतापूर्वक किए जा चुके हैं। अब जमशेदपुर के औद्योगिक क्षमता को देखते हुए यहां यह कॉन्क्लेव आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में प्रदर्शनी, सेमिनार और कार्यशालाएं होंगी, जिसमें सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगिक इकाइयां भाग लेंगी। वायुसेना, नौसेना और थलसेना के अनुभवी विशेषज्ञ भी उपस्थित रहेंगे, जो उद्यमियों को रक्षा क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों के बारे में मार्गदर्शन करेंगे।
भारत चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव अविक राय ने बताया कि झारखंड में पहली बार राज्य स्तर पर रक्षा कॉन्क्लेव जमशेदपुर में हो रहा है, जो राज्य के MSME उद्यमियों के लिए बड़ी संभावनाएं लेकर आया है। वहीं, ASIA के महासचिव प्रवीण गुडगुड़िया ने कहा कि आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र ऑटोमोबाइल क्षेत्र में विश्व स्तरीय उत्पादन का केंद्र रहा है, और यह कॉन्क्लेव रक्षा क्षेत्र में भी नए अवसर पैदा करेगा। लगभग 50 स्टॉल लगेंगे, जिनमें से 5-6 स्टॉल रक्षा मंत्रालय से जुड़े होंगे, जहां उद्यमियों को आवश्यक उत्पादों की जानकारी दी जाएगी। इस आयोजन से स्थानीय उद्योगों को तकनीकी सहयोग, बाजार विस्तार और नए उत्पाद विकास के लिए महत्वपूर्ण अवसर मिलेंगे।

