Train Cancelled: दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत राउरकेला से कासबहाल स्टेशनों के बीच रेलवे द्वारा बड़े स्तर पर ट्रैक सुधार कार्य किया जा रहा है। इस क्रम में 28 दिसंबर 2025 से 20 जनवरी 2026 तक प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को बंडामुंडा ए केबिन से राउरकेला स्टेशन के बीच सुबह 05:30 घंटे से मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। इस दौरान टीआरटी (ट्रैक रिन्यूअल ट्रेन) मशीनों की मदद से रेल लाइन को दुरुस्त किया जाएगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस कार्य के पूरा होने के बाद ट्रेनों की गति, सुरक्षा और समयबद्धता में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिलेगा। हालांकि, फिलहाल इस ब्लॉक के कारण यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा।
मेगा ब्लॉक के चलते दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली कुल आठ ट्रेनों के परिचालन को रद कर दिया है। 28 दिसंबर 2025 से 7 जनवरी 2026 तक टाटानगर–बिलासपुर–टाटानगर एक्सप्रेस (18113/18114) रद रहेगी। वहीं 28 दिसंबर 2025 से 3, 6, 10, 13, 17 और 20 जनवरी 2026 को टाटा–इतवारी–टाटा एक्सप्रेस (18109/18110) नहीं चलेगी। इसी तरह हटिया–झारसुगुड़ा–हटिया एक्सप्रेस (18175/18176), टाटा–राउरकेला–टाटा मेमू (68043/68044), हटिया–राउरकेला पैसेंजर (58659) और राउरकेला–हटिया पैसेंजर (58660) भी अलग-अलग तिथियों में रद रहेंगी। इन ट्रेनों के रद होने से रोजमर्रा के यात्रियों, नौकरीपेशा लोगों और छात्रों को काफी परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से चलाने का निर्णय लिया है। 30 दिसंबर और 3, 6, 10, 13, 17 व 20 जनवरी 2026 को हावड़ा–कंटाबांजी और टिटलागढ़–हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस (22861/12871) का परिचालन केवल टाटानगर स्टेशन तक सीमित रहेगा। इन तिथियों में टाटा से कंटाबांजी और टिटलागढ़ के बीच यह ट्रेन रद रहेगी। इसी प्रकार कंटाबांजी–हावड़ा और टिटलागढ़–हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस (22862/12872) का परिचालन झारसुगुड़ा स्टेशन तक किया जाएगा, जबकि झारसुगुड़ा से हावड़ा के बीच यह ट्रेन नहीं चलेगी। इससे यात्रियों को वैकल्पिक साधनों का सहारा लेना पड़ेगा।
मेगा ब्लॉक के दौरान पुरी–योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस को भी परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। 28 दिसंबर 2025 तथा 2, 5, 9, 12, 16 और 19 जनवरी 2026 को यह ट्रेन कटक, संबलपुर सिटी, झारसुगुड़ा रोड और इब स्टेशन के रास्ते ऋषिकेश जाएगी। इन दिनों टाटानगर से झारसुगुड़ा के बीच उत्कल एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगा। इस संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे के डिप्टी चीफ ऑपरेशंस मैनेजर श्रीनिवास सामंत ने अधिसूचना जारी कर जानकारी दी है। रेलवे का कहना है कि यह अस्थायी असुविधा भविष्य में बेहतर, सुरक्षित और तेज रेल सेवा के लिए आवश्यक है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें।

