Jharkhand News: नई गिरीडीह रेलवे स्टेशन से हावड़ा और गया के बीच तीन दिन प्रतिवर्ष चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस संबंध में रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कोडरमा सांसद और केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी को आश्वासन दिया है। हावड़ा-गया वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन पर चर्चा के दौरान यह निर्णय लिया गया कि ट्रेन अब नई गिरीडीह के मार्ग से सप्ताह में तीन दिन चलेगी।
जानकारी के अनुसार, इस नई व्यवस्था से गिरीडीह, पारसनाथ और कोडरमा क्षेत्रों के लोगों को आधुनिक और तेज़ रेल सेवाओं का लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त, देवघर-जसीदीह-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस को भी नई गिरीडीह और कोडरमा के मार्ग से सप्ताह में तीन दिन चलाने का प्रस्ताव रखा गया, जिससे बाबा धाम, काशी विश्वनाथ और पारसनाथ जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों के बीच एक मजबूत आध्यात्मिक रेल कॉरिडोर विकसित होगा।
मंत्रालय में दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस को सप्ताह में तीन दिन चलाने की मांग भी उठाई गई। वर्तमान में यह ट्रेन अधिक भीड़ और लंबी प्रतीक्षा सूची के कारण यात्रियों की मांग पूरी नहीं कर पा रही है। रेलवे मंत्री ने इस प्रस्ताव पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। माल ढुलाई से संबंधित मुद्दों पर नई गिरीडीह स्टेशन पर रेक प्वाइंट का विस्तार, औद्योगिक आवश्यकताओं के अनुसार अतिरिक्त रेक प्वाइंट का विकास और नए गिरीडीह को एक प्रमुख लॉजिस्टिक हब बनाने के प्रस्ताव रखे गए।
बैठक में गिरीडीह-कोडरमा-मधुपुर रेलखंड पर डबल ट्रैकिंग, पारसनाथ-गिरीडीह खंड में यात्री सुविधाओं का सुधार, स्टेशन विस्तार और शेड निर्माण जैसे विषयों पर भी चर्चा हुई। क्षेत्र के औद्योगिक और खनिज महत्व (कोयला, माइका, पत्थर चिप्स, डोलोमाइट आदि) को उजागर करते हुए कहा गया कि बेहतर रेल इंफ्रास्ट्रक्चर रेलवे राजस्व बढ़ाएगा और क्षेत्र में रोजगार, व्यापार और निवेश को नई गति देगा। रेलवे मंत्री ने महेशमुंडा रेक प्वाइंट के निर्माण के टेंडर के बारे में भी जानकारी दी और आश्वासन दिया कि निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।

