Jharkhand News: झारखंड से भाजपा के राज्यसभा सांसद प्रदीप कुमार वर्मा ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों और हत्याओं को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि हालांकि यह बांग्लादेश का आंतरिक मामला है, लेकिन भारत इस स्थिति पर नज़र रख रहा है और समय आने पर अपनी ज़िम्मेदारी निभाएगा। सांसद ने कहा कि इस हिंसा के पीछे एक “प्रदूषित विचारधारा” है, जो मानवता को हिंसक और निर्दयी बना देती है। उन्होंने स्पष्ट किया, “अगर कहीं भी दुनिया में हिंदुओं की जान पर खतरा है, तो हमें चिंता होगी।”
प्रदीप वर्मा ने कहा कि इतिहास में 1971 के युद्ध के दौरान भी भारत ने शरणार्थियों की रक्षा की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) लाकर यह सुनिश्चित किया गया कि हिंदू समुदाय सुरक्षित रह सके। सांसद ने आश्वस्त किया कि वर्तमान परिस्थितियों में भी भारत पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में होने वाली हिंसा केवल एक देश का मामला नहीं है, बल्कि यह विचारधारा का प्रश्न है जो दूसरों को जीने का अधिकार नहीं देती।
सांसद ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि बंगाल विकास के मामले में पिछड़ गया है और आने वाले समय में वहां के लोग भाजपा को समर्थन देंगे। उन्होंने हुमायूँ कबीर द्वारा बाबरी मस्जिद के पुनर्निर्माण और नई पार्टी बनाने की योजना को “विकृत मानसिकता” बताया। इसके साथ ही प्रदीप वर्मा ने झारखंड के वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था का पूर्ण अभाव है। जामताड़ा में लूट, डुमका में लड़कियों का अपहरण और अवैध रेत, पत्थर और कोयले का व्यापार बड़े पैमाने पर हो रहा है।
इस दौरान सांसद प्रदीप कुमार वर्मा डुमका में आयोजित ‘संसद खेल महोत्सव’ के समापन समारोह में शामिल हुए। यह महोत्सव उन संसदीय क्षेत्रों में आयोजित किया गया जहां भाजपा का सांसद नहीं है। सितंबर से शुरू हुए इस महोत्सव में 56 टूर्नामेंट आयोजित किए गए और 15,000 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सांसद ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और कहा कि ‘क्लो इंडिया’ और ‘फिट इंडिया’ जैसी पहलों के माध्यम से विकसित भारत का सपना साकार किया जा सकता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे खेलों और फिटनेस के माध्यम से न केवल स्वस्थ रहें, बल्कि देश की प्रगति में भी योगदान दें।

