Jamui Train Accident: शनिवार देर रात करीब 11:30 बजे पूर्वी रेलवे के आसनसोल मंडल में एक बड़ा रेल हादसा हुआ। लहाबन और सिमुलतला स्टेशनों के बीच एक मालगाड़ी के आठ वैगन पटरी से उतर गए। इस दुर्घटना के कारण इस रेलखंड पर अप और डाउन दोनों लाइनों पर ट्रेन परिचालन पूरी तरह ठप हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन हरकत में आ गया और मौके पर तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा बेहद गंभीर है, क्योंकि मालगाड़ी के आधे से अधिक वैगन पटरी से उतरकर पास की नदी में गिर गए हैं, जिससे रेल पुल और ट्रैक को भारी नुकसान पहुंचा है।
हादसे के तुरंत बाद रेलवे ने आसनसोल, मधुपुर और झाझा से दुर्घटना राहत ट्रेनें (ART) मौके पर भेज दीं। वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य में जुटे हुए हैं। ट्रैक की मरम्मत, गिरे हुए वैगनों को हटाने और क्षतिग्रस्त ब्रिज गिरडर को दुरुस्त करने का काम लगातार चल रहा है। हालांकि, आसनसोल रेल मंडल के अधिकारियों का कहना है कि पुल को भारी नुकसान पहुंचा है और उसकी मरम्मत में 24 घंटे से अधिक का समय लग सकता है। ऐसे में इस सेक्शन पर सोमवार से पहले ट्रेन परिचालन बहाल होना संभव नहीं दिख रहा। रेलवे प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और हर संभव प्रयास कर रहा है कि सेवाएं जल्द से जल्द सामान्य हो सकें।
इस हादसे का सीधा असर यात्री ट्रेनों पर पड़ा है। 13331 धनबाद–पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का रूट बदल दिया गया है। यह ट्रेन अब धनबाद–जसीडीह–झाझा के बजाय गोमो, कोडरमा और गया के रास्ते चल रही है। इसी तरह 13332 पटना–धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस भी पटना से धनबाद तक गया, कोडरमा और गोमो के रास्ते पहुंच रही है। इसके अलावा हावड़ा से पटना होते हुए दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनों को धनबाद–गया रूट से डायवर्ट किया गया है। हावड़ा से आसनसोल होकर जसीडीह जाने वाली कई ट्रेनें भी या तो रद्द कर दी गई हैं या उनके मार्ग में बदलाव किया गया है। अचानक हुए इन परिवर्तनों से यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द करने और कई के रूट डायवर्ट करने का फैसला लिया है। साथ ही, सही और ताजा जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। आसनसोल (ASN) के लिए 8250423803, मधुपुर (MDP) के लिए 9332062170, जसीडीह (JSME) के लिए 7654517819 और 9046239255, लहाबन (LHB) के लिए 9046239257 तथा सिमुलतला (STL) के लिए 9046239218 पर यात्री संपर्क कर सकते हैं। आसनसोल रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी बिप्लब बाउरी ने बताया कि यात्रियों को हो रही परेशानी को देखते हुए रेलवे पूरी तरह सतर्क है। कुछ ट्रेनों को धनबाद के रास्ते चलाया जा रहा है और प्राथमिकता के आधार पर ट्रैक की मरम्मत की जा रही है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य लें और सहयोग बनाए रखें, ताकि जल्द से जल्द सामान्य परिचालन बहाल किया जा सके।

