Accident News: शुक्रवार को बलियापुर सिंदरी मार्ग पर BBM कॉलेज के पास एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। दे नोबिली स्कूल सिंदरी के बच्चों को लेकर जा रही एक मारुति ओमनी वैन सामने से आ रही स्कूटी से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। स्कूटी पर उसके साथ उसकी मां भी थीं जो गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर अफरा तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और बच्चों को बचाने की कोशिश में लग गए। यह हादसा उस समय हुआ जब लोग अपने रोजमर्रा के काम में व्यस्त थे और किसी को अंदाजा नहीं था कि कुछ ही पलों में यह रास्ता मातम का रास्ता बन जाएगा।
हादसे में बच्चों और चालक की हालत गंभीर
इस हादसे में मारुति वैन चालक पंकज कुमार महतो और वैन में सवार चार बच्चे भी घायल हो गए। घायल बच्चों में रुहिका ठाकुर कक्षा एक की छात्रा हैं। अंकित राज कक्षा छह के छात्र हैं। स्वामी रुद्र दास और अन्वी कुमारी कक्षा दो की छात्रा हैं। सभी बच्चे बलियापुर के रहने वाले हैं। सभी घायलों को तुरंत बलियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज किया। रुहिका ठाकुर की हालत गंभीर बताई गई जिसके बाद उसे धनबाद रेफर कर दिया गया। वैन चालक पंकज कुमार महतो और घायल महिला रूबी देवी को भी धनबाद रेफर किया गया। डॉक्टरों के अनुसार दोनों की हालत नाजुक बनी हुई थी।
मां बेटे की टूटी उम्मीदें और गांव में मातम
स्कूटी सवार युवक की पहचान 25 वर्षीय सनी ओझा के रूप में हुई। वह चासनाला के केके गेट के पास टीना धोरा का रहने वाला था। सनी अपनी मां रूबी देवी के साथ चासनाला लौट रहा था। हादसे में सनी की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में इलाज के दौरान उसकी मां रूबी देवी ने भी दम तोड़ दिया। इस खबर के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। एक ही परिवार के दो लोगों की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया। अस्पताल पहुंचने पर विधायक प्रतिनिधि रोहित महतो बीजेपी नेता तारा देवी आशीष महतो गिर्धारी लाल अग्रवाल और अनवर अली खान ने स्थिति की जानकारी ली और परिजनों को सांत्वना दी।
प्रत्यक्षदर्शियों का बयान और पुलिस जांच शुरू
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मारुति वैन बीबीएम कॉलेज के पास एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही स्कूटी से उसकी सीधी टक्कर हो गई। टक्कर के बाद स्कूटी सवार युवक करीब पचास फीट तक घसीटता चला गया और पास के खेत में जा गिरा। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने टेंपो और ऑटो की मदद से घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। वैन का चालक अंदर फंस गया था जिसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही बलियापुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव स्कूटी और मारुति वैन को जब्त कर थाने ले लिया। शव को शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।

