बोकारो के बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम में जारी कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी मुकाबले में मेजबान झारखंड ने पहले दिन शानदार खेल दिखाया। कप्तान राजनदीप सिंह की दोहरे शतक और नकुल यादव की शतकीय पारी की मदद से झारखंड ने चार विकेट के नुकसान पर 388 रन का विशाल स्कोर बनाया। इस पारी ने टीम को मैच में मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी झारखंड की टीम के लिए कप्तान राजनदीप सिंह ने बेहतरीन नेतृत्व किया। उन्होंने अपने खेल में मैदान के हर कोने में जबरदस्त शॉट लगाए और अपनी पारी को दोहरे शतक में तब्दील किया। दिन का खेल खत्म होने तक वह 201 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे। राजनदीप की इस मैराथन पारी ने टीम को आत्मविश्वास दिया और पूरे दिन बल्लेबाजी पर कब्जा जमाए रखा।
राजनदीप के साथ नकुल यादव ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। नकुल ने 113 रनों की शानदार पारी खेली और कप्तान के साथ मिलकर बड़ी साझेदारी बनाई। इन दोनों की संयमित और आक्रामक बल्लेबाजी से मेघालय के गेंदबाज पूरे दिन संघर्ष करते रहे। मेघालय की ओर से संतोष ने संघर्ष करते हुए दो विकेट झटके, लेकिन बाकी गेंदबाज प्रभावी साबित नहीं हो पाए।
पहले दिन के अंत तक झारखंड की टीम एक मजबूत स्कोर की ओर बढ़ती नजर आई। दूसरे दिन भी झारखंड की नजरें राजनदीप सिंह के साथ मिलकर स्कोर को और अधिक चुनौतीपूर्ण बनाने पर होंगी। मेघालय के लिए यह मैच आसान नहीं रहने वाला है क्योंकि झारखंड ने पहले दिन अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।
पहले दिन का संक्षिप्त स्कोर:
झारखंड: 388/4 (राजनदीप सिंह 201*, नकुल यादव 113)
मेघालय: संतोष – 2 विकेट
झारखंड की यह शानदार शुरुआत टीम के लिए जीत की उम्मीदों को और बढ़ा रही है।

